हाथरस। गौशाला पराग डेरी सासनी का निरीक्षण करने के पश्चात नोडल अधिकारी/आई0ए0एस0 सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उ0प्र0 शासन श्री बी0 राम शास्त्री जी ने ग्राम एंबरनपुर में जल निगम द्वारा बनायी जा रही पानी टंकी का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया।
नोडल अधिकारी श्री बी0 राम शास्त्री जी ने एक्सीयन जल निगम से ओवर हैड टंैक की क्षमता, इसके अन्तर्गत आने वाले मजरों की संख्या तथा कितने किमी0 पाइपलाइन डाली जानी है उसके बारे में जानकारी ली। एक्सीयन जल निगम ने बताया कि ओवर हैड टैंक की क्षमता 250 केएल है। इस गांव को सामिल करते हुए कुल 05 मजरे इसके अन्तर्गत आते है। इस परियोजना के तहत 11.61 किलो मीटर पाइप लाइन डाली जानी थी। नोडल अधिकारी ने एक्सीयन जल निगम से परियोजना के पूर्ण होने के बारे में जानकारी ली। उन्होने बताया कि यह परियोजना को माह नवम्बर 2018 तक पूर्ण किया जाना था। परन्तु बजट की समस्या होने के कारण पूर्ण न हो पायी। नोडल अधिकारी ने बाउण्डरी वाल तथा टेस्टिंग के दौरान कितनी बार ओवर हैड टैंक में पानी भरा गया है। उसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होने बताया कि बाउण्डरी वाल का कार्य कल से प्रारम्भ कर दिया जायेगा। टेस्टिंग के दौरान ओवर हैड टैंक में अब तक तीन बार पानी भरा जा चुका है। नोडल अधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को परियोजना को समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी श्री बी0 राम शास्त्री जी ने एक्सीयन जल निगम से ओवर हैड टंैक की क्षमता, इसके अन्तर्गत आने वाले मजरों की संख्या तथा कितने किमी0 पाइपलाइन डाली जानी है उसके बारे में जानकारी ली। एक्सीयन जल निगम ने बताया कि ओवर हैड टैंक की क्षमता 250 केएल है। इस गांव को सामिल करते हुए कुल 05 मजरे इसके अन्तर्गत आते है। इस परियोजना के तहत 11.61 किलो मीटर पाइप लाइन डाली जानी थी। नोडल अधिकारी ने एक्सीयन जल निगम से परियोजना के पूर्ण होने के बारे में जानकारी ली। उन्होने बताया कि यह परियोजना को माह नवम्बर 2018 तक पूर्ण किया जाना था। परन्तु बजट की समस्या होने के कारण पूर्ण न हो पायी। नोडल अधिकारी ने बाउण्डरी वाल तथा टेस्टिंग के दौरान कितनी बार ओवर हैड टैंक में पानी भरा गया है। उसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होने बताया कि बाउण्डरी वाल का कार्य कल से प्रारम्भ कर दिया जायेगा। टेस्टिंग के दौरान ओवर हैड टैंक में अब तक तीन बार पानी भरा जा चुका है। नोडल अधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को परियोजना को समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।