गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जनपद में सुव्यवस्थित ढंग और सादगी के साथ मनाया जाय- एडीएम

हाथरस। अपर जिला मजिस्ट्रेट रेखा एस0 चैहान द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2019 को गरिमापूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निम्नलिखित निर्देश सम्प्रेषित किये गये है। आगामी 26 जनवरी 2019 को गतवर्ष की भाॅति गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जनपद में सुव्यवस्थित ढंग से और सादगी के साथ मनाया जाय। प्रातः काल 08ः30 बजे सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन हो और इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगायन की व्यवस्था की जाय, शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज प्रातः 10ः00 बजे फहराया जाय ततपश्चात राष्ट्रगान के गायन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय, गणतंत्र दिवस 2019 के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवति बनाने पर जनपद के समस्त कार्यालयध्यक्ष विषेश रूप से बल देेगें, जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षाधिकारी/जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करायेगें जिसमें ’’राष्ट्रगायन जन-गण-मन’’ का सामुहिक गायन भी सम्मिलित हों। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय और सशस्त्र चेतना, राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो यथा सम्भव विद्यालयों में नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगिताऐं यथा संभव आयोजित करायी जाय, जनपद की पुलिस लाइन में झण्डा रोहण कार्यक्रम में तुरन्त बाद पुलिस परेड की जायेगी। परेड की सलामी जिला मजिस्ट्रेट महोदय लेंगें। परेड में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तथा सैन्य बल कर्मियों की विधवा एवं अभिवावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाय। शिक्षण संस्थाओं में खेल कूद, साईकिल रेस व दंगल आदि का आयोजन किया जाय तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा, दूसरे प्रहर में एन0सी0सी0 स्काउटों और गाइड आदि का सम्मिलित रूट मार्च कराया जाय, जनपद में सभी कार्यालयध्यक्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने सरकारी भवन पर रगांरग रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें, जनपद के सभी कार्यालयध्यक्ष झण्डा के अभिवादन के समय तिरगें झण्डे के गौरवशाली इतिहास तथा उसके महत्व के सम्बन्ध में उपस्थित लागों को बतायेगंें एवं उपस्थित व्यक्तियों को यह स्मरण कराने की चेष्टा की जाय कि हमारे अगणित देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवनभर संघर्ष कर जो स्वाधीनता दिलायी है वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अग्रेत्तर दायित्व हमारी नई पीढ़ी पर है गणतंत्र की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरणा दी जाय कि देश व समाज का निर्माण प्रेम तथा सदभावना से होता है घृणा से नहीं। मेलजोल से होता है भेदभाव से नहीं। एक दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है अनादर करने से नहीं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1