दिशा’ बैठक में सांसद अनूप प्रधान ने दिए योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश

हाथरस। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने सभी अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, अपात्र पेंशन धारकों, जलभराव जैसी समस्याएं उठाई गईं। सांसद ने निर्देश दिए कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को दी जाए और मनरेगा, उज्ज्वला, पीएम आवास, स्वच्छ भारत, पेंशन, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को गति दी जाए।विभिन्न विभागों को पाइप लाइन के बाद सड़क मरम्मत, शौचालय सत्यापन, टेल तक पानी पहुंचाने, वर्द्ध/विधवा पेंशन सत्यापन, नालों की सफाई और समूह उत्पादों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी राहुल पांडेय, विधायकगण, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुखगण व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1