हाथरस। प्रभारी भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार ड़ा0 अविन शर्मा ने बताया कि नमक के दामों में जो उछाल आया है वह कुछ शरारती लोगों के कारण आया है वह केन्द्र सरकार को बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है केन्द्र सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में नमक का स्टाॅक है अगले तीन बर्षो तक अगर भारत अन्य देशों को नमक सप्लाई करें तब भी अपने देश के लिये नमक की कमी नहीं रहेगी। उन्होने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वह प्रिन्ट रेट से अधिक कीमत पर नमक नहीं खरीदें और उसकी शिकायत प्रशासन से या मुझे मेरे मोवाईल न0 9897490190 पर करें में आपको विश्वास दिलाता हॅॅू कि आपकी शिकायत पर खाद्य सामान को ब्लैक कर रहे लोगों के विरूद्व कडी से कडी कार्यवाही कराऊंगा।
म0 प्रधानमंत्री जी के प्रयास से देश में से काला धन निकल रहा है और आम नगरिक परेशानी सहते हुये भी इस कदम को सही मान कर इस कार्य के लिये सहयोग कर रहा है इस बात से विरोधियों बौखला गये है और जनता को मोहरा बनाकर यह कार्य करा रहे है।
म0 प्रधानमंत्री जी के प्रयास से देश में से काला धन निकल रहा है और आम नगरिक परेशानी सहते हुये भी इस कदम को सही मान कर इस कार्य के लिये सहयोग कर रहा है इस बात से विरोधियों बौखला गये है और जनता को मोहरा बनाकर यह कार्य करा रहे है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।