हाथरस। किसी भी प्रकार से समाज की सेवा के लिए चुना जाना यह सौभाग्य होता है। यदि ऐसे में पद और धन का सही उपयोग किया जाये गाँव के निवासियों के हित में योजनाओं को निश्पक्षता से लागू करें तो नवनिर्वाचित प्रधान अपने गाँवों को खुषहाली के रास्ते पर ला सकते हैं। किसी की दबी रहेगी धूल में, किसी की प्रजा खाये, किसी की चोर लूट ले जाये, सफल वही है जो कल्याणकारी कार्य में लगे। वर्तमान परिवेष में मुद्रा को लेकर होती उथल पुथल के मध्य विकास खण्ड हाथरस के ग्राम प्रधानों के लिए आयोजित प्रषिक्षण षिविर में अध्यात्म द्वारा व्यसन मुक्त भारत विशय पर सम्बोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग षिक्षिका बी.के. षान्ता बहिन ने उपरोक्त अभिव्यक्ति की।वर्तमान समय के सामाजिक परिदृष्य का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि महाभारत में दिखाया गया कि कौरव पांडव भाई-भाई आपस में लड़े लेकिन अब तो घर-घर में महाभारत छाया हुआ है। पहले गाँव की बेटी हर घर की बेटी होती थी अब सरकार के बेटी बचाओ अभियान के बाद भी वह सुरक्षित नहीं है। जीवन में अध्यात्म की धारणा हो जाये तो व्यसन कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। उन्होंने आत्म दर्षन के माध्यम से प्रधानों को आत्मा के अविनाषी और कर्मों की गुहय गति का ज्ञान भी कराया कि जिस प्रकार के संस्कार बनायेंगे वही साथ ले जायेंगे। सर्व धर्म सद्भाव के लिए उन्होंने सबका मालिक एक की व्याख्या करते हुए कहा कि हम सब आत्मायें हैं और हम सबका आत्मिक पिता एक ही है जिसे सभी धर्म के मतावलम्बियों ने निराकार रूप में स्वीकार किया है।
ब्रह्मावत्स बी.के. दिनेष द्वारा वीडियो फिल्म दिखाकर तम्बाकू, गुटखा से होने वाली हानियों पर प्रकाष डाला गया और प्रधानों का अपने गाँवों में व्यसन मुक्ति आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर मण्डल कोर्डीनेटर हैदर रजा नकवी ने भी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। वी.एस. अगरिया ने संचालन करते हुए व्यसन मुक्ति के आन्दोलन की प्रषंसा करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्मावत्सों का आभार व्यक्त किया। इस प्रषिक्षण शिविर में कृष्ण कान्त गौतम, संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, बी.के. वंदना, ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबन्धक गिरीश शर्मा सहित विकास खण्ड हाथरस के दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।