हाथरस। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं प्रचार प्रसार समिति के जिला प्रभारी अवधेश बख्शी ने राहुल गांधी संदेश यात्रा के दोनों चरणों के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा है कि जिले के लगभग 180 गांवों में नुक्कड़ सभायें व जनसम्पर्क किया गया। 25 गांवों में बड़ी सभायें कीं। साथ ही शहर के वार्डों में जनसम्पर्क कर 15 नुक्कड़ सभायें व 3 बड़ी साभायें कीं। अन्त में श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में समापन समारोह आयोजित कर कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह किया गया।
हाथरस- राहुल संदेश यात्रा पर जिले के लगभग 180 गांवों में नुक्कड़ सभायें कर किया गया जनसम्पर्क
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।