सिकंदराराव में हिन्दू मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी के नाम पर एक वार फिर से वार बालाओं के अश्लील नृत्य की महफिल सजने को तैयार है। लोगो के जहन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या हर बार की तरह फिर से बार बालाओं के अश्लील ठुमको पर जमकर हरे हरे नोट उडाये जायेंगें या फिर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देकर इस पर रोक लगाकर अराजकता फैलने से रोकेंगें। पिछले बर्ष भी बार-बालाओ की यह अश्लील रंगशाला विवादों में घिरी रही थी। इसी रंगशाला में बार बालाओं के अश्लील नृत्य पर नाबालिक बच्चों ने भी जमकर नोट उडाये थे। जिसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन एक्शन मोड़ पर आया था और प्रशासन द्वारा तुरंत रंगशाला को बंद कराया गया था। वाबजूद इसके अब किसकी अनुमति पर विवादित रंगशाला को चलाने की तैयारी की जा रही हैं यह एक बड़ा सवाल है।
सिकंदराराव में हिंदू मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी के नाम पर सजने लगी बार वालाओ की महफिल, क्या इस बार भी अश्लील ठुमको पर उडाये जायेंगें जमकर हरे हरे नोट
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।