हाथरस/सादाबाद- 500 व 1000 का नोट बन्द होने से गरीब परेशान- योगेश कुमार ओके

हाथरस/सादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, जिला प्रवक्ता व अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा है कि काला धन उजागर हो ये देश का प्रत्येक नागरिक चाहता है, इस नीति के लिये वर्तमान केन्द्र सरकार को देश के 150 करोड़ वासियों का समर्थन है। परन्तु प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार द्वारा अचानक बड़े नोट बन्द किये जाने से गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गरीब लोगों के पास काला धन नहीं है। जिन्हें बैंकों के बाहर लाइन में बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। जनता रोजमर्रा की चीजों को लेकर परेशान दिखाई दे रही है। सरकार ने काले धन रखने वालों की श्रेणी में खड़ा करके देश के गरीब, मजदूर, आम जनता का अपमान किया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1