हाथरस। गत 27 अगस्त को हथियारधारी अज्ञात बदमाशों द्वारा रोडवेज बस लूट की घटना का आज पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और पुलिस मुठभेड में 6 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि एक बदमाश भाग जाने जाने में सफल रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार व लूट की रकम बरामद की है।
कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने वार्ता के दौरान बताया कि गत 27 अगस्त की रात आगरा रोड स्थित गांव केवल गढी-बिसाना के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा रोडवेज बस चालक व परिचालक तथा सवारियों से मारपीट कर हथियारों की नोंक पर लूटपाट की थी। पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस टीमें लगायी गईं साथ एसओजी को भी लगाया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि बीती रात्रि को थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार भारती गश्त पर थे तभी उन्हें उक्त लूटकाण्ड में शामिल बदमाशों के गांव कोटा कपूरा चैराहा पर होने की सूचना मिली तो एसओ चन्दपा व एसओजी प्रभारी यूनिस सिद्दकी की टीमों ने उक्त स्थान पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड के दौरान 6 बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकडे गये बदमाश अन्र्तजनपदीय गैंग के हैं।
पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम शाम पुल शब्बीर उर्फ चुन्ना व इखलाख पुत्र इसरायल निवासीगण मौ. व्यापारियान कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, यूनिस पुत्र हुरमत खां, मोमीन पुत्र मुन्ना खां व हरवीर पुत्र दीनदयाल निवासीगण जट्टाटी अड्डा कस्बा व थाना पिसावा अलीगढ तथा फुरकान पुत्र बुन्दा खां निवासी इस्लामाबाद थाना खुर्जा बुलन्दशहर बताये हैं जबकि भागे हुए साथी का नाम रहीस पुत्र वसीरा निवासी जट्टाटी अड्डा पिसावा अलीगढ बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 तमंचा व कारतूस, एक चाकू, 6 मोबाइल व लूट की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।
कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने वार्ता के दौरान बताया कि गत 27 अगस्त की रात आगरा रोड स्थित गांव केवल गढी-बिसाना के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा रोडवेज बस चालक व परिचालक तथा सवारियों से मारपीट कर हथियारों की नोंक पर लूटपाट की थी। पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस टीमें लगायी गईं साथ एसओजी को भी लगाया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि बीती रात्रि को थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार भारती गश्त पर थे तभी उन्हें उक्त लूटकाण्ड में शामिल बदमाशों के गांव कोटा कपूरा चैराहा पर होने की सूचना मिली तो एसओ चन्दपा व एसओजी प्रभारी यूनिस सिद्दकी की टीमों ने उक्त स्थान पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड के दौरान 6 बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकडे गये बदमाश अन्र्तजनपदीय गैंग के हैं।
पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम शाम पुल शब्बीर उर्फ चुन्ना व इखलाख पुत्र इसरायल निवासीगण मौ. व्यापारियान कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, यूनिस पुत्र हुरमत खां, मोमीन पुत्र मुन्ना खां व हरवीर पुत्र दीनदयाल निवासीगण जट्टाटी अड्डा कस्बा व थाना पिसावा अलीगढ तथा फुरकान पुत्र बुन्दा खां निवासी इस्लामाबाद थाना खुर्जा बुलन्दशहर बताये हैं जबकि भागे हुए साथी का नाम रहीस पुत्र वसीरा निवासी जट्टाटी अड्डा पिसावा अलीगढ बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 तमंचा व कारतूस, एक चाकू, 6 मोबाइल व लूट की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।