हाथरस जिले की अहम खबरें...Hathras jile ki aham khabren...@Hathraslive


        Youtube पर खबर देखने के लिए लिंक को टच करें

      Facebook पर खबर देखने के लिए लिंक पर टच करें

1- हाथरस में सासनी-इगलास रोड पर स्थित सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड सरिया फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की टीम ने मारा छापा, फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में मची खलबली, आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे जीएसटी अधिकारी।

2- सासनी क्षेत्र के गाँव उतरा में पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग, गांव के लोगों में दहशत, सूचना पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी।

3- सासनी के गांव सठिया में खेत से मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, मारपीट में दोनों ओर से दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

4- हाथरस में गांव रघनियां और नया नगला मार्ग पर दो बाइकें आमने सामने से टकराई, एक बाइक सवार हुआ घायल, घायल बाइक सवार के ग्रामीण सहयोगियों ने पत्थर मारकर दूसरे बाइक सवार की बाइक की क्षतिग्रस्त, मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़, पीड़त ने कोतवाली हाथरस गेट में की शिकायत, पुलिस कार्रवाई में जुटी।

5- जनपद में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करेंगे आधार सत्यापन, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को दिए गये निर्देश।

6- चंदपा क्षेत्र के गांव ककोड़ी में एक ही रात में चोरों ने उड़ाईं 37 बकरियां, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल।

7- हाथरस के गिजरौली गांव में बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आकर महिला झुलसी, जिला अस्पताल में भर्ती, लोगों का कहना "गांव के कई खंभों में आता है करंट, बार-बार शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग की कान में नही रेंग रही जूं।

8- हाथरस में धमकियों व चौथ वसूली के आरोप में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार, फोन व सोशल मीडिया पर मिल रहीं खुलकर धमकियाँ, पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई का दिया आश्वासन।

9- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आईजीआरएस पोर्टल, जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई।

10- सिकंदराराव के अगसौली चौराहा, भटीकरा, वाजीदपुर क्षेत्र की देशी एवं कम्पोजिट मदिरा दुकानों की आबकारी टीम द्वारा की गई चेकिंग साथ ही ढाबो व वाहनो की भी की गई सघन चेकिंग, लोगों को अवैध मदिरा से सावधान रहने के प्रति किया गया जागरूक।

11- हाथरस में श्यामकुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आर0के0एस0के0 इण्टरनेशनल स्कूल में गुरू नानक जयन्ती की पूर्व संध्या पर किया गया उनका भावपूर्ण स्मरण

12- हाथरस में तरफरा रोड पर रूद्र फार्म हाउस में भारतीय युवा एकता परिषद के तत्वावधान में 17 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह किया गया आयोजित

13- जनपद की सभी तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम हुआ जारी, पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना अवधि 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक

14- हाथरस में श्री रामबाग इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक, नियमों से संबंधित पैम्फलेट वितरित कर की यातायात माह को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील

15- हाथरस में लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय के अवकाश उपरांत विद्या भारती का लक्ष्य एवं सरस्वती वंदना विषय पर आचार्य मूल्यांकन परीक्षा का हुआ सफल आयोजन

16- हाथरस में ओवरब्रिज तक डिवाइडर निर्माण की मांग को लेकर जन सेवार्थ मंच ने पालिकाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर को सौंपा ज्ञापन

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1