- धर्म के प्रति जागरण से ही बचेगा हिन्दू समाज। - सुश्री दीप्ति आर्या
सिकन्दराराऊ। देश षड्यंत्रों के साये में जी रहा हूँ। देश को बांग्लादेश और नेपाल बनाने के लिए तमाम शक्तियाँ षड्यंत्र रच रही हैं। हिन्दू समाज को एकसूत्र में बंधना होगा। अन्यथा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसा सफाया भारत मे भी होने लगेगा। उक्त बातें कर्मयोग सेवा संघ के तत्त्वाधान में ममता फार्म हाउस में आयोजित नवें स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन तथा विचार गोष्ठी में भोपाल से पधारीं मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति आर्या ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास यादव ने तथा संचालन कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक विवेकशील राघव ने किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेशप्रताप गांधी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाजिक जागरूकता के लिए बहुत जरूरी हैं। मैं वायदा करता हूँ कि सिकन्दराराऊ क्षेत्र की जनता को जब मेरी आवश्यकता होगी मैं साथ खड़ा रहूँगा।
कार्यक्रम को विश्राम सिंह यादव, हरपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह भोले बाबा, नरेंद्र सिंह पुंढीर, नौबत सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, राजकुमार तोमर, मुकेश चौहान, अभयप्रताप सिंह प्रतिभा चौहान, डॉ. प्रदीप गर्ग आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में विनय पचौरी, अरुण दीक्षित एड., प्रशांत विक्रम शाह, प्रवीण यादव, अतीश गौतम, अजय पालीवाल एड., राजीव पुंढीर, विक्रम पुंढीर, रानू शर्मा, शीलेन्द्र पुंढीर, अमित पुंढीर, मीरा माहेश्वरी, सन्तोष पौरुष, कमलेश शर्मा, दक्ष त्रिवेदी, कमल सिंह, सत्यभान सिंह, सन्तोष पुंढीर, शिव सिंह लोधी, रिंकू शर्मा, महेश यादव संघर्षी, कुलवीर यादव, दिनेश सिंह, नरेश परमार, विकास यादव, विनय यादव, मुकेश कुशवाह, किशनवीर सिंह, प्रशांत शर्मा, शिवप्रताप पुंढीर, कौशल शर्मा, कमलेश यादव, सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत मे क्षत्रिय समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।




एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।