दशहरा मेले को देखते हुए यातायात प्रबंधन और रूट डायवर्जन लागू

हाथरस। जनपद में 2 अक्टूबर  को प्रेमरघु हॉस्पिटल के सामने मैदान पर रावण दहन एवं दशहरा मेला मनाया जाएगा। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यातायात प्रबंधन और रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

 चामड़गेट से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा, रोडबेज बस स्टैंड, मधुगढ़ी तिराहा, इगलास फाटक, हतीसा बाईपास होकर गंतव्य पर जाएंगे। आगरा की ओर से आने वाले वाहन नगला भुस तिराहा, थाना चंदपा से बायपास होकर हतीसा पुल और मथुरा/अलीगढ़/कासगंज की ओर जाएंगे। अलीगढ़ की ओर से वाहन रूहेरी तिराहा, कोतवाली हाथरस गेट, मथुरा-बरेली हाईवे होते हुए गंतव्य पर पहुंचेंगे। सिकन्दराराऊ की ओर से वाहन मैडू बायपास, कोतवाली हाथरस जंक्शन, रूहेरी बायपास, हतीसा पुल होकर आगे जाएंगे। मथुरा की ओर से वाहन हतीसा पुल बायपास से आगरा, अलीगढ़ और सिकन्दराराऊ की ओर जाएंगे।दोपहर 2 बजे से मेले के समाप्त होने तक आगरा रोड पुलिस चौकी से गिजरौली ब्लॉक तक छोटे वाहन (मोटरसाइकिल, कार, छोटे लोडिंग वाहन) प्रतिबंधित रहेंगे। आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को अनुमति दी जाएगी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1