हाथरस/सासनी- जिला उद्यान एवं खाद्य प्राधिकरण विभाग द्वारा औद्योगिक मिशन योजना के अंतर्गत गांव रामनगर के खाली पडे मैदान में किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन, किसानों को सिखाए खेती और पशुपालन के गुर

हाथरस/सासनी। जिला उद्यान एवं खाद्य प्राधिकरण विभाग द्वारा औद्योगिक मिशन योजना के अंतर्गत संरक्षित खेती बागवानी फसलों की तकनीकी, मधुमक्ख्ी पालन एवं डीबीटी के द्वारास किसानों को अनुदान की जानकारी हेतु गांव रामनगर के खाली पडे मैदान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुरूवार को शुरू हुई गोष्ठी का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के हाथरस विधायक हरीशंकर माहौर ने फीता काटकर किया। गोष्ठी में कृषि विभाग से आए वैज्ञानिकों ने किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने तथा पशुपालन एवं उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी दी।  गोष्ठी में सिंचाई विभाग से आए सहायक अभियंता ने किसानों को बताया कि पौधे लगाने वाले वर्ष में शरद ऋतु में 15 से बीस दिन तथा गर्मी में प्रति सप्ताह सिंचाई थाला बनाकर करना चाहिए। पौधों के तने के पास काफी संख्या में सकर्स निकलते हैं इनको निराई गुडाई कर निकालते रहने चाहिए। इसी प्रकार डा0 रामप्रवेश ने बताया कि सब्जी की खेती करते वक्त मृदा परीक्षण के आधार पर खाद एवं उर्वरक प्रयोग करना चाहिए। समय-समय पर निराई गुडाई एवं खरपतवार निकालते रहना चाहिए। मचान का भी सहारा लेना चाहिए। डा0 ऐके सिंह ने बताया कि पुष्प खेती के दौरान रोपित किए गये कंदो में जब तक कल्ले अंकुरित न हो जाएंजब तक सिंचाई नहीं करनी चाहिए। प्रायः पहली सिंचाई कंद रोपण के दो तीन सप्ताह के बाद करनी चाहिए। यह सिंचाई हल्की होनेी चाहिए गर्मियों में दस से बारह दिन के अंतराल पर तथा वर्षा ऋतु मं आवश्यकतानुसार करनी चाहिए। उसके बाद पुष्पतोडकर बाजार में बेचने चाहिए। दिल्ली पूसा संस्थान से आए प्रधान बैज्ञानिक संरक्षित कृषि केन्द्र डा0 एमसी सिंह ने बताया कि मिर्च की खेती में खाद एवं उर्वरक अच्छी उपज के लिए 25 से 30 टन सडी गोबर की खाद तथा तत्व के रूप में 100 से 110 किगा न.जन तथा 50 किलो फास्फोर आदि की एक तिहाई मात्रा रोपण से पूर्व भूमि में मिला देना चाहिए। शे को दो बार मंें रोपण के 30 से 45 दिन के भीतर फसल में देना चाहिए। इसके अलावा पशु चिकित्साधिकारी डा. डीके शर्मा ने पशु गर्भाधान एवं उनके खानपान के बारे मे किसानेा को जानकारी दी। इस दौरान अन्य वैज्ञानिकों ने भी संबधित विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह , मुख्य विकास अधिकारीसैयद जावेद अख्तर जैदी, रामविलास पासवान, डिपिन कुमार, डा. कमलकांत, पुष्पा देवी, डा0 श्याम सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, मुनींद्र प्रसाद, सोवरन सिह , रामशरण भारती, ख्याली सिह, ओमप्रकाश, के अलावा सतेन्द्र सिंह, हरीशंकर वाष्र्णेय, भोलू क्रांति, भूपेन्द्र शर्मा, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामशरण भारती ने किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1