हाथरस/सासनी। रिमझिम हुई बरसात से जहां लोगो को थोड़ी राहत मिली वही बारिश के बाद उमस ने भी अपने तीखे तेवर दिखाये । जून माह की सबसे भीसड़ गर्मी से तापमान चरम पर पहुँच गया है। जिससे आम जन त्राहि त्राहि करने लगा। उस पर विभाग द्वारा की जा रही अघोशित कटौती से जनमानस व्याकुल हो उठा। तब ऐसे समय में बारिश का होना लोगो के लिए काफी सुखद रहा । मौसम विभाग की बात की जाए तो उस पर यकीन करना कठिन होगा । आने वाले चार दिन भी बारिश होने की संभावना है। आलू बाजरा की फसल के गिरते भावो से त्रस्त किसानो के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है।
हाथरस/सासनी- भीषण गर्मी में बारिश से मिली राहत, बड़ी उमस
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।