हाथरस/हसायन- क्षेत्र के गांव बकायन में सर्प के डसने से किशोर की दर्दनाक मौत

हाथरस/हसायन। थाना हसायन क्षेत्र के गांव बकायन में आज किशोर को जहरीले सर्प द्वारा डस लेने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
कल जिले भर में हुई झमाझम बारिश के बाद तमाम कीडे मकोडे बाहर आ गये हैं और आज गांव बकायन निवासी विद्यावीर का करीब 15 वर्षीय पुत्र दीपू को एक जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया तथा परिजनों द्वारा तत्काल उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1