हाथरस/सिकन्दराराव। कस्बा के रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित एक चाय के होटल में बीती रात्रि को अचानक विद्युत शाॅट सर्किट से आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया तथा आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। उक्त होटल चांद मियां पुत्र अहमद खां निवासी मौहल्ला दमदमा का है।
हाथरस/सिकन्दराराव- कस्बा के रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित चाय के होटल में लगी आग, विद्युत शाॅट सर्किट से आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर राख
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।