हाथरस- बारिश के बाद उतरा करंट, गाय, भैंस, कुत्तों की मौत, कई स्थानों पर मकान व दीवार गिरी, कई घायल

हाथरस। रात को हुई झमाझम बारिश ने जहां नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी है वहीं भारी बारिश से कई स्थानों पर मकानों की दीवारें गिर गई तो कई जगहों पर करंट उतर आने से गाय, भैंस, कुत्ते की मौत हो गई और लोग भी बाल-बाल बच गये।
बारिश के बाद विद्युत पोलों में उतरे करंट की वजह से विद्यापति नगर में अनिल कुमार पुत्र पूरनचन्द्र की करीब 60 हजार रूपये कीमती भैंस की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक कुत्ता भी मर गया। पुराने पुलिस कार्यालय के पास रमनपुर रोड पर एक विद्युत पोल में उतरे करंट से जहां एक गाय की मौत हो गई वहीं बीटीसी डायट में पढने जाने वाली कई छात्रायें भी करंट की चपेट में आने से बच गईं। नवल नगर में भी लगे ट्रांसफार्मर में से उतरे करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई। चावड गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में उतरे करंट से एक की मौत हो गई और राहगीर भी बच गये।
रात्रि को हुई झमाझम बारिश के बाद से कई स्थानों पर लोगों के मकान बैठ गये तो गांव अफोया में मकान की दीवार गिर जाने से पति-पत्नी उसके मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। गांव खोरना में भी दीवार के नीचे दबकर 1 व्यक्ति घायल हो गया। अईयापुर में रामप्रताप शर्मा पुत्र गोवर्धन का मकान गिर जाने से भारी नुकसान हो गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1