हाथरस/सासनी- गांव लहौर्रा के मोहल्ला जाटवान में बारिश में वर्षों पुराना कुआं धंसा, पांच सांड गिरे

हाथरस/सासनी। भगवान भास्कर का कोप शांत करने के लिए जब इंद्रदेव में अपनी कृपा लोगों पर की तो कई जगहों पर नुकसान हुए। कई किसानों की तो फसलें ही नष्ट हो गईं, वहीं गांव लहौर्रा में एक शतक से भी पुराना कुआं जमीन में धंस गया। जिससे पांच सांड कुएं में गिर गये। एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव लहौर्रा के मोहल्ला जाटवान में एक बहुत पुराना कुआं हैं कभी इस कुएं से पूरा गांव पानी पीता था। मगर पानी सूखने के बाद इसका प्रयोग बंद कर दिया गया। बारिश में इस कुएं के आस-पास की जमीन नीचे धंसक गई। जिससे कुआं नीचे धंसक गया। इसी कुएं के निकट करीब आधा दर्जन आवारा सांड खडे हुए थे। जिसमें से पांच सांड कुएं के गड्ढे  में जा गिरे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे साडों को बचाने के के लिए दौड पडे। मगर अथक प्रयास के बाद भी कुएं के गड्ढे से सांडों को नहीं निकाल पाए तो दमकल को फोन किया। सूचना मिलने पर दमकल तथा पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस व दमकल ने काफी प्रयास किया, मगर सांड जब गड्ढंे से नहीं निकल सके तो क्रेन मशीन मंगाकर साडों को रस्से से बांधकर बाहर निकाला। इस दौरान हजारों ग्रामीण मोैके पर एकत्र हो गये। एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल साडों का उपचार पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1