हाथरस- टुकसान गंगा मैया भोलेनाथ के मंदिर सामुदायिक केंद्र पर श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह


हाथरस। टुकसान गंगा मैया भोलेनाथ के मंदिर सामुदायिक केंद्र पर श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह भागवत कथा व व्यास गद्दी की आरती उतारकर किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चैधरी मुकेश सिंह, वीरेंद्र दीक्षित, डॉ. तारा सिंह व बीडीसी उमेश चैधरीं ने पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भागवत कथा का अनुशरण करने हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हंै। हम सभी को भागवत कथा का अनुशरण करना चाहिए। भागवत कथा का अनुशरण करने से ही हमारा जीवन सफल होगा। हमारे द्वारा किये गए कर्मों के     आधार पर ही स्वर्ग व नर्क सब इसी जीवन में भोगना पढता है। इसीलिए हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रूचि लेनी चाहिए।  इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, केशव सिंह राना, प्रेमपाल सोलंकी, मनोज शर्मा, लाला दीक्षित, बल्लो डीलर, बच्चू सिंह, धर्मवीर सिंह, राकेश चैधरी व सचिन वाष्र्णेय आदि थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1