हाथरस- रविवार को भी खुली बैंक, उमड़े लोग, शहर के मुख्य डाकघर में रूपये बदलने के लिये लगी लाइन

हाथरस। रविवार को भी शहर की सभी बैंक खोली गई जहां सुबह से ही बैंको के बाहर लोगों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई। 500 व एक हजार रूपये नोट जमा करने के लिये लोगों को काफी मशक्कते करनी पड़ी। डाकघर से लेकर बैंको तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा रविवार को इन बैंको पर दोपहर से ही खत्म हुये रूपये अलीगढ रोड़ स्थित बैंक आॅफ पटियाला, इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ बडौदा, स्टेट बैंक, आदि शहर की कई बैंको पर नये नोटों की किल्लत रही। जिससे जरूरत मंद लोग निराश होकर लौटे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1