हाथरस। थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला में रविवार की सुबह एक गाड़ी ने वृद्व को रौदते हुये गाड़ी खेत में पलट गई। जिससे वृद्व की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच गई। जहां पुलिस ने शव को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला निवासी 52 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामचन्द्र सुबह सड़क के किनारे खेत में चारा ले रहे थे कि हाथरस की ओर से जा रही इडीको कार ने उन्हे पीछे से रौदते हुये एक खेत में जाकर पलट गई। और गाड़ी पलटने से आसपास में हड़कम्प मच गया। जहां घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने वृद्व के शव को मौके से अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। और गाड़ी को वहां से उठवाकर थाना ले गये।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला निवासी 52 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामचन्द्र सुबह सड़क के किनारे खेत में चारा ले रहे थे कि हाथरस की ओर से जा रही इडीको कार ने उन्हे पीछे से रौदते हुये एक खेत में जाकर पलट गई। और गाड़ी पलटने से आसपास में हड़कम्प मच गया। जहां घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने वृद्व के शव को मौके से अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। और गाड़ी को वहां से उठवाकर थाना ले गये।

एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।