हाथरस- नवागत पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने लिया चार्ज

हाथरस। शासन द्वारा गत दिवस किये गये पुलिस कप्तान केशव कुमार चोधरी के तबादले के बाद गोण्डा 30 वीं वाहिनी पीएसी से आ रहे अशोक कुमार त्रिपाठी का भी तबादला बीती रात निरस्त कर दिया गया। अब उनके बाद नये पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार को बाराबंकी से हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नवागत पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने मंगलवार को हाथरस आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन, कंट्रौल रूम, मीटिंग हाॅल का भी निरीक्षण किया और जिले के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। बाराबंकी से आये नवागत पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने मंगलवार को यहां आकर अपना चार्ज ग्रहण कर लोगों की समस्या सुनी। एसपी ने कहा है कि कोई भी अपराधी बक्शा नही जायेगा जहां कितना भी बड़ा हो जिले में अवैध धंन्धों पर जल्द रोक लगाई जायेगी। और जो भी पीड़ित व्यक्ति आयेगा उसे हर संभव मदद दिलाई जायेगी। एसपी दिलीप कुमार ने चार्ज ग्रहण करते ही सादाबाद में तहसील दिवस में लोगों की जनसमस्या सुनी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1