हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह 13 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे बागला इंटर कालेज में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया 13 नवम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से बागला इंटर कालेज में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों के आंखों, दाॅतों की जाॅच/देखभाल के लिये आई/डेन्टल कैम्प, ईसीएचएस स्टाल, स्वतः रोजगार कक्ष लगाया जायेगा। पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं/वीर नारियों व आश्रितों को रियायती दर पर प्लाॅट/फ्लैट के क्रय हेतु काउण्टर, सी0एस0डी0 कैन्टीन, पूर्व सैनिक कल्याण निगम काउन्टर तथा खानपान स्टाल लगाया जायेगा।
उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद सैनिकों के आश्रितों से कहा है कि वे पहचान हेतु अपने साथ पूर्व सैनिक पहचानपत्र, डिस्चार्ज बुक, कैन्टीन कार्ड, ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड अवश्य लाकर समारोह से लाभ उठायें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया 13 नवम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से बागला इंटर कालेज में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों के आंखों, दाॅतों की जाॅच/देखभाल के लिये आई/डेन्टल कैम्प, ईसीएचएस स्टाल, स्वतः रोजगार कक्ष लगाया जायेगा। पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं/वीर नारियों व आश्रितों को रियायती दर पर प्लाॅट/फ्लैट के क्रय हेतु काउण्टर, सी0एस0डी0 कैन्टीन, पूर्व सैनिक कल्याण निगम काउन्टर तथा खानपान स्टाल लगाया जायेगा।
उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद सैनिकों के आश्रितों से कहा है कि वे पहचान हेतु अपने साथ पूर्व सैनिक पहचानपत्र, डिस्चार्ज बुक, कैन्टीन कार्ड, ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड अवश्य लाकर समारोह से लाभ उठायें।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।