हाथरस/सिकन्दराराव (संदीप पुण्ढीर) । जिले के सिकन्दराराव क्षेत्र में रिश्तों को तार तार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। नावालिक लड़की से उसके सगे तयेरे भाई ने ही उसके साथ जबरन बलात्कार कर डाला घटना की जानकारी परिजनों को तब हुयी जब लड़की के गर्भ में 3 माह का बच्चा आ गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने दवा लेकर लौट रही अपनी तयेरी बहन को जबरन अपने साथ एक खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया अव मामले के प्रकाश में आ जाने के बाद युवक और उसके परिजन लडकी व उसके परिजनों पर जान से मारने की धमकी देकर मामले को रफा दफा करने में लगे हुये हैं। पीडित परिवार न्याय की गुहार लगाकर पुलिस के चक्कर काट रहा है। परन्तु पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
हाथरस/सिकन्दराराव - तयेरे भाई ने रिश्तों को किया तार तार, बहिन के साथ जबरन किया बलात्कार
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।