हाथरस/सिकन्दराराव (संदीप पुण्ढीर) । जिले के सिकन्दराराव क्षेत्र के राधानगर कालोनी में जलभराव को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पडा और सैकडों महिला पुरूषों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण हो रहा था जिसे रोक दिया गया है जिससे मौहल्ले की गलियों में जलभराव हो रहा है और उनके घरों में पानी घुस रहा है। जलभराव और गन्दगी से मौहल्ले में जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुयी है। जलभराव से आक्रोशित मौहल्लेवासियों ने चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर 72 घंटो के अन्दर समस्या का समाधान नही होता है तो पूरे मौहल्ले के लोग मौहल्ले में भरा गन्दा पानी उपजिलाधिकारी कार्यालय पर डालते हुये विरोध प्रदर्शन करेंगें।
हाथरस/सिकन्दराराव- राधानगर कालोनी में जलभराव को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, महिला पुरूषों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर किया जमकर प्रदर्शन
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।