हाथरस/सादाबाद। कस्बा स्थित ईदगाह पर आज ईद-उल-जुहा की नमाज के दौरान बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल के समर्थकों में भारी भिडन्त हो गई और उनमें हाथापाई हो जाने से भारी अफरा तफरी मच गई।
बताया जाता है आज ईद-उल-जुहा के मौके पर कस्बा के ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों द्वारा ईद की नमाज अता की जा रही थी। इसी दौरान वहां लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के शिविरों में नेता लोग मुबारकवाद देने के लिए खडे थे और तभी शिविर में से कुर्सी लेने के मसले को लेकर बसपा-सपा समर्थकों के बीच वाद-विवाद के साथ भिडन्त हो गई और एक-दूसरे के समर्थकों में हाथापाई हो जाने से भारी अफरा तफरी मच गई।
बताया जाता है समर्थकों को शांत करने के लिए जब विधायक देवेन्द्र अग्रवाल आये तो उनसे भी अपशब्द कह दिये लेकिन तभी सीओ व पुलिस फोर्स आ गई और विवाद करते लोगों को वहां से खदेडा और मामला शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई रिपोर्ट आदि दर्ज नहीं हुई थी।
बताया जाता है आज ईद-उल-जुहा के मौके पर कस्बा के ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों द्वारा ईद की नमाज अता की जा रही थी। इसी दौरान वहां लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के शिविरों में नेता लोग मुबारकवाद देने के लिए खडे थे और तभी शिविर में से कुर्सी लेने के मसले को लेकर बसपा-सपा समर्थकों के बीच वाद-विवाद के साथ भिडन्त हो गई और एक-दूसरे के समर्थकों में हाथापाई हो जाने से भारी अफरा तफरी मच गई।बताया जाता है समर्थकों को शांत करने के लिए जब विधायक देवेन्द्र अग्रवाल आये तो उनसे भी अपशब्द कह दिये लेकिन तभी सीओ व पुलिस फोर्स आ गई और विवाद करते लोगों को वहां से खदेडा और मामला शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई रिपोर्ट आदि दर्ज नहीं हुई थी।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।