प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता के 61 बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा बैठक सम्पन्न

हाथरस (रिषभ प्रताप)। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग उ0प्र0 उपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता के 61 बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा बैठक की।
   प्रभारी मंत्री द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता से पावर आॅफ आल योजना के तहत दिये जा रहे विद्युत कनेक्शन की प्रगति के बारे में जानकारी करने पर बताया कि जनपद में अभी तक कुल 52 हजार विद्युत कनेक्शन दिये गये है। मंत्री जी ने कहा कि विद्युत शुल्क के रूप में उपभोगताओं से अवैध वसूली न की जायें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 हजार कार्डो का वितरण किया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जनपद में कुल 56 डाक्टर तैनात है। मंत्री जी द्वारा सीएमओं से आयुष्मान भारत योजना के पात्रता के बारे में जानकारी करने पर अनभिज्ञता जाहिर की गयी। उन्होने स्वास्थ्य सेवा के अन्तर्गत चलने वाले सभी गाडियों में जीपीआरएस सिस्टम सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दवा खरीद के मिलान को एसडीएम, सीओ तथा डाक्टर की टीम लगाकर जाचं करायी जायें। उन्होने सभी सीएचसी एवं पीएचसी के रजिस्टर का भी जांच करने का निर्देश दिये। बैठक के दौरान मा0 विधायक सिकन्दराराव वीरेन्द्र सिंह राणा ने सिकन्दराराव में स्थापित हुए ट्रामा सेंटर पर डाॅक्टर तथा उपकरण न होने की चिंता जाहिर की। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जनपद के कुल 668 राशन की दुकानों पर ई-पाॅश मशीनों के माध्यम से राशन का वितरण किया जा रहा है। विकलांग, विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से सभी गांव का सर्वेक्षण करके सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जाये। पंचायती राज विभाग समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 667 सफाई कर्मचारी तैनात है। मत्री जी ने सभी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मंत्री जी द्वारा जनसेवा केन्द्र के बारे में जानकारी करने पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान ने बताया कि जनपद में आंवटित 444 जन सेवा केन्द्र मे से 102 बन्द तथा 342 संचालित अवस्था में है। उन्होने बताया कि गत बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित अधिकारियों से सत्यापन के उपरान्त 241 जन सेवा केन्द्र निर्धारित मानक के अनुसार संचालित पाये गये। ऐसे जन सेवा केन्द्र जो मानक के अनुसार नही संचालित थे उन्हे नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि सभी जनसेवा केन्द्रों पर उच्च अधिकारियों के मोबाइल नम्बर भी चस्पा किये गये है। मंत्री जी द्वारा विभिन्न जन सेवा केन्द्रों पर उच्चाधिकारी के मोबाइल नम्बर के चस्पा होने की फोटो एलबम का भी अवलोकन किया गया। मंत्री जी ने प्रत्येक जन सेवा केन्द्र पर जन प्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर भी पेटिंग कराने के निर्देश दिये। मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग, मण्डी विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से जनपद की सड़को को पूर्ण गढ्डा मुक्त करने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ने बताया कि जनपद की कुल 332 किलोमीटर नहर की खुदाई करवाई गयी है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता से नहरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। मंत्री जी ने साफ करायी गई नहरों की तीन से पांच लोगों की कमेटी बनाकर जाचं करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कमेटी में तकनीकी जानकार को भी सम्मलित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंसा भष्टाचार के रास्तें पर ब्रेक लगाना है। उन्होने कहा कि गरीब की सेवा करने से बडा धर्म कोई धर्म नही है। अतः सरकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुचायें। 
    जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने प्रभारी मंत्री, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप और जनहित वाली योजनाओ को समयबद्ध और गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिए सभी अधिकारी एकजुट होकर पूरी ईमानदारी से विभागीय कार्यों को अंजाम देंगे। उन्होने सभी अधिकारियों से अपने कार्यो का प्रभावी अनुश्रवण करने को कहा। साथ ही जनता की समस्याओं का विधि पूर्वक हल निकालने को कहा। जिससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास का भाव प्रकट हो। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर और उनके समयबद्ध निस्तारण के लिये प्रतिबद्धता दिखायें।
   इस बैठक के दौरान सांसद राजेश दिवाकर, जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, विधायक सिकन्दराराव वीरेन्द्र सिंह राना, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान, मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, ई डिस्ट्रिक मैनेजर मनोज उपाध्याय, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी, जिला मनोरजंन अधिकारी, सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1