हाथरस -डीएम, एसपी ने तहसील दिवस मे सुनी जनसमस्यायें, 152 प्रार्थना पत्रांें मे से 35 का निस्तारण, 33 दिव्यांगों को विकलांग प्रमाण पत्र किये वितरित

हाथरस।  जिलाधिकारी ने आज हाथरस में आयोजित तहसील दिवस में  जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिये सभी अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। आज हाथरस में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 152 प्रार्थना पत्रों मंे से 35 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम तथा एसपी ने इस मौके पर 33 दिव्यांगों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान किये।
मंगलवार को हाथरस में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। डीएम ने शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की और लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को कडे निर्देश दिये।
 अविनाश कृष्ण सिंह ने तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारित कर एसडीएम को समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने और निस्तारण के बारे में शिकायतकर्ता को भी लिखित रूप में सूचित करने के लिये अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये। डीएम द्वारा विगत तहसील दिवसों के 60 निस्तारित मामलों की गुणवत्ता का सत्यापन करने के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन पर शिकायतकत्र्ताओं से पूॅछताछ करके शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बारे मंे तसदीक की गई।
तहसील दिवस में गाॅव हिम्मतपुर के राजेन्द्र प्रसाद ने नामजदों द्वारा आबादी भूमि पर अवैध कब्जा करने, मुरसान गेट की श्रीमती श्याम कुमारी ने सेतु निगम के द्वारा मौजा अमर सिंह में अधिगृहीत जमीन का मुआवजा न देने, जाफराबाद के हरिओम ने नाली बंद हो जाने से खेत में गंदे पानी से फसल खराब होने, ताजपुर के विनोद कुमार ने नामजदों द्वारा चक पर कब्जा करने, भोपतपुर के हरिशचन्द्र ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा तथा श्याम नगर के अमित उपाध्याय ने जलेसर रोड पर हाईडिल विभाग द्वारा विद्युत खंबा तथा विद्युत लाईन न डालने के बारे में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर राहत दिलाने की गुहार लगाने पर डीएम ने सभी प्रार्थनापत्रांे को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।
तहसील दिवस में सीएमओ डा0रामवीर सिंह, सीओ प्रीति सिंह, डीडीओ श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, सीवीओ डा0डीके शर्मा, डीआईओएस जेके मलिक,बीएसए रेखा सुमन,सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि राम प्रताप, कृषि अधिकारी शिव कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, विद्युत, पीडब्लूडी, सिचाई, नलकूप, आरईडी विभागों के अभियन्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1