हाथरस- सिटी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने रेलवे टैक पर बैठी पति से परेशान महिला

हाथरस।  मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर आकर एक विवाहिता महिला आत्महत्या करने बैठ गई। महिला को रेलवे लाइन पर बैठ देख आसपास के लोग महिला को रेलवे लाइन से उठाने लगे मगर वह नही उठी। काफी देर हंगामे के बाद महिला का पति आ गया। और लोगों के कहने पर महिला को रेलवे लाइन से हटाया।
तालाब चैराहे के निकट रेलवे लाइन में एक महिला ग्रहक्लेश के चलते आत्महत्या करने के लिये रेलवे लाइन में आकर बैठ गई। राहगीरों ने महिला को रेलवे लाइन पर बैठा देख उससे पूछताछ की तो वह रोने लगी, धीरे-धीरे वहां पर भीड़ लग गई। और महिला को रेलवे टैक से उठाने का प्रयास किया मगर वह नही उठी। तो वही कुछ देर बाद महिला का पति आ गया और उसे वहां से हटाने का प्रयास किया मगर वह पति ने भी नही मानी। काफी देर हंगामे के बाद राहगीरों के समझाने पर महिला को रेलवे टैक से उठाया तब कही जाकर वह घर गई। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है और पति होमगार्ड है। आये दिन पति मारपीट करता रहता है। बच्चें के लिये खाने पीने के लिये कुछ नही लाता है। जिससे परेशान होकर आज वह आत्महत्या करने रेलवे टैक पर आ गयी। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1