हाथरस- कस्बा मुरसान में मकान की दीवार गिरने से नीचे दबी महिला, रैफर

हाथरस। कस्बा मुरसान में मंगलवार की सुबह एक मकान की दीवार गिरने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया दीवार के नीचे महिला दब गई और चीख पुकार सुनकर आसपास लोग आ गये जिन्होने दीवाल से महिला निकाली और उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालात में मेडीकल के लिये रैफर कर दिया।
थाना मुरसान क्षेत्र के मुरसान कस्बा में मंगलवार की प्रातः करीब नौ बजे 45 वर्षीय महिला पंकज देवी दीवार गिरने से दीवार के नीचे अचानक दब गई। और महिला की निकली चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े जिन्होने घायल महिला को दीवाल से निकलवाया और उसे जिला अस्पताल के लिये लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडीकल के लिये रैफर कर दिया गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1