हाथरस। पुलिस कप्तान डा. अजय पाल शर्मा ने जो कहा वह करके दिखा दिया और आज तीसरे दिन ही सिकन्द्राराऊ में बस लूटकाण्ड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने मुठभेड के दौरान 9 बदमाशों में से 3 शातिर बदमाशों को दबोचने में जहां सफलता हासिल की है वहीं मुठभेड के दौरान गोली लगने से एक सिपाही व एक बदमाश घायल हो गया। उक्त रोड होल्डअप की घटना के खुलासे पर उ.प्र. के मुखिया ने भी पुलिस कप्तान व पुलिस टीम की पीठ थपथपायी है।
उक्त बस लूटकाण्ड का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने प्रेसवार्ता में प्रेस को बताया कि 31 जुलाई की रात सिकन्द्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर के पास अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने दिल्ली से राठ (हमीरपुर) जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 93 एटी/9694 में बदमाशों द्वारा तमंचों के बल पर यात्रियों व परिचालक से लाखों की नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गये थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु डीआईजी के आदेश पर एएसपी राममूरत यादव व सीओ सिकन्द्राराऊ डीके बालियान के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की धरपकड हेतु ताबडतोड दबिशें दी गईं और इसी दौरान बीती रात्रि को एटा जीटी रोड पर गांव मुगलगढी के पास पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड हो गई और इस दौरान पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर 9 बदमाशों में से 3 शातिर बदमाशों को दबोच लिया लेकिन 6 भाग जाने में सफल रहे तथा मुठभेड के दौरान गोली लगने से सिपाही 559 शीलेश कुमार यादव पुत्र दीजन सिंह कोतवाली सिकन्द्राराऊ व एक बदमाश छोटे पुत्र देवी सिंह निवासी गांव बरामई सिकन्द्राराऊ घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम छोटे पुत्र देवी सिंह, मुकेश पुत्र सियाराम व छोटे उर्फ अखिलेश पुत्र राजवीर निवासीगण गांव बरामई बताये हैं। उक्त बदमाशों ने अपने भागे हुए साथियों के नाम अशोक पुत्र दुशासन निवासी गांव चमरौली, मनोज पुत्र महावीर व बाबा पुत्र श्यामलाल निवासीगण बरामई, यादराम पुत्र रमेश, हृदेश पुत्र प्रेमपाल व किट्टू पुत्र एदल सिंह निवासीगण विजन बताये हैं। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रूपयों में से 16 हजार रूपये, 2 तमंचा, कारतूस बरामद किये हैं। पकडे गये बदमाश मुकेश व छोटे हिस्ट्रीशीटर हैं और इन पर करीब 15 मुकददमे दर्ज हैं।
पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि उक्त सभी बदमाश 31 जुलाई को पंत चैराहा पर इकट्ठे हुए और वहां पर शराब पी तथा वहीं से उक्त बस में सवार हो गये और रास्ते में गांव फुलरई पर चालक को बस से उतार दिया और बदमाश छोटे बस को चलाने लगा और उमरावपुर पर उक्त घटना को अंजाम दिया। बस में किट्टू, मुकेश व हृदेश हथियार लेकर बैठे थे जबकि अन्य पर चाकू आदि थे। उन्होंने बताया कि उक्त सभी बदमाश शातिर हैं और अभी तक यह ट्रेक्टर, बाइक आदि लूटते थे तथा इस गैंग के मुखिया किट्टू व मुकेश हैं।
उक्त घटना के 24 घण्टे में खुलासे पर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस कप्तान व उनकी टीम को जहां बधाई देते हुए पीठ थपथपाई है वहीं पुलिस कप्तान डा. अजय पाल शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का पुरूष्कार दिया है।
उक्त पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, एसआई विपिन यादव व लोकपाल सिंह, एचसीपी बिजेन्द्र सिंह, सिपाही शीलेश कुमार, रघुराई, उमाशंकर व अविनाश शामिल थे।
उक्त बस लूटकाण्ड का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने प्रेसवार्ता में प्रेस को बताया कि 31 जुलाई की रात सिकन्द्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर के पास अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने दिल्ली से राठ (हमीरपुर) जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 93 एटी/9694 में बदमाशों द्वारा तमंचों के बल पर यात्रियों व परिचालक से लाखों की नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गये थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु डीआईजी के आदेश पर एएसपी राममूरत यादव व सीओ सिकन्द्राराऊ डीके बालियान के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की धरपकड हेतु ताबडतोड दबिशें दी गईं और इसी दौरान बीती रात्रि को एटा जीटी रोड पर गांव मुगलगढी के पास पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड हो गई और इस दौरान पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर 9 बदमाशों में से 3 शातिर बदमाशों को दबोच लिया लेकिन 6 भाग जाने में सफल रहे तथा मुठभेड के दौरान गोली लगने से सिपाही 559 शीलेश कुमार यादव पुत्र दीजन सिंह कोतवाली सिकन्द्राराऊ व एक बदमाश छोटे पुत्र देवी सिंह निवासी गांव बरामई सिकन्द्राराऊ घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम छोटे पुत्र देवी सिंह, मुकेश पुत्र सियाराम व छोटे उर्फ अखिलेश पुत्र राजवीर निवासीगण गांव बरामई बताये हैं। उक्त बदमाशों ने अपने भागे हुए साथियों के नाम अशोक पुत्र दुशासन निवासी गांव चमरौली, मनोज पुत्र महावीर व बाबा पुत्र श्यामलाल निवासीगण बरामई, यादराम पुत्र रमेश, हृदेश पुत्र प्रेमपाल व किट्टू पुत्र एदल सिंह निवासीगण विजन बताये हैं। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रूपयों में से 16 हजार रूपये, 2 तमंचा, कारतूस बरामद किये हैं। पकडे गये बदमाश मुकेश व छोटे हिस्ट्रीशीटर हैं और इन पर करीब 15 मुकददमे दर्ज हैं।
पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि उक्त सभी बदमाश 31 जुलाई को पंत चैराहा पर इकट्ठे हुए और वहां पर शराब पी तथा वहीं से उक्त बस में सवार हो गये और रास्ते में गांव फुलरई पर चालक को बस से उतार दिया और बदमाश छोटे बस को चलाने लगा और उमरावपुर पर उक्त घटना को अंजाम दिया। बस में किट्टू, मुकेश व हृदेश हथियार लेकर बैठे थे जबकि अन्य पर चाकू आदि थे। उन्होंने बताया कि उक्त सभी बदमाश शातिर हैं और अभी तक यह ट्रेक्टर, बाइक आदि लूटते थे तथा इस गैंग के मुखिया किट्टू व मुकेश हैं।
उक्त घटना के 24 घण्टे में खुलासे पर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस कप्तान व उनकी टीम को जहां बधाई देते हुए पीठ थपथपाई है वहीं पुलिस कप्तान डा. अजय पाल शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का पुरूष्कार दिया है।
उक्त पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, एसआई विपिन यादव व लोकपाल सिंह, एचसीपी बिजेन्द्र सिंह, सिपाही शीलेश कुमार, रघुराई, उमाशंकर व अविनाश शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।