हाथरस- डीएम न बेसिक शिक्षा अधिकारी को समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के अंर्तगत स्कूली बच्चों को फल वितरण कराने के दिये निर्देश

हाथरस।        जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु विभागीय अफसरों कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा करने के लिये तबज्जो दी जाये। डीएम नेे मध्यान्ह भोेजन योजना से आच्छादित जिले के सभी विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के अंर्तगत स्कूली बच्चों को फल वितरण कराने की व्यवस्था कडाई से सुनिश्चित किये जाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये।
कलक्ट्रेट में सम्पन्न मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन, गरीब-मजदूर- महिलाओं और अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाओं, समाजवादी पेंशन, लोहिया समग्र ग्राम योजना आदि प्रदेश शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि इन योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिये गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को गति मिल सके।
श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में समग्र ग्राम विकास योजना, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं, 25 एवं 50 लाख रूपये से अधिक लागत की अपूर्ण सड़क एवं निर्माणाधीन योजनाओं के बारे में विभागवार वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति का जायजा लिया। उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं के तहत जिले में बीज, खाद, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, कामधेनू एवं मिनी कामधेनू योजना, फसल कृषि बीमा योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। उन्होंने आगाह किया कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में शिकायत अथवा लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित उप निदेशक उद्यान तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में उद्यान विभाग की कार्यप्रगति संतोषजनक न मिलने पर उद्यान निरीक्षक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रस्तावित विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देकर जिले में सभी 1187 पोलिंग बूथ वाले सरकारी भवन तक जाने वाले मार्ग, विद्युतिकरण, पेयजल, शौचालय और रैम्प आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्राईमरी विद्यालयों में अध्यापकों और बच्चों की उपस्थिति, मध्यांह भोजन की गुणवत्ता, समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के अंर्तगत प्रत्येक सोमवार को स्कूली बच्चों को फल वितरण कराने की व्यवस्था और बेसिक शिक्षा के सभी अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से फील्ड विजिट सुनिश्चित करने के लिये बीएसए को कडे निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की कार्य प्रगति की बावत अधिकारियों से जानकारी ली और जोर देकर कहा कि खराब हैण्डपम्प को प्राथमिकता देकर चालू कराया जाये। उन्होंने बैठक में विभिन्न पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों की कार्यप्रगति की बाबत अधिकारियों से जानकारी करके विभागीय योजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दिया।
बैठक में सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, सीएमओ डा0 रामवीर सिंह,जिला विकास अधिकारी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डीके शर्मा,कृषि अधिकारी शिव कुमार,  डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीआईओएस जेके मलिक, बीएसए रेखा सुमन, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राम प्रवेश सहित पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1