हाथरस- कोतवाली क्षेत्र के नगरिया नंदराम में घर के पास खेल रही मासूम बच्ची लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हाथरस। गांव नगरिया नंदराम में दो वर्ष की बच्ची के अचानक लापता होने से खलबली मच गई। बच्ची घर के सामने खेलते समय लापता हो गई। गांव में काफी देर तक तलाश के बाद उसका कुछ पता नही चला। पिता ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत की। गांव में पहुची पुलिस ने भी छानबीन की, लेकिन बच्ची का पता नही चला। कोतवाली क्षेत्र के नगरिया नंदराम निवासी पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश विकलांग है। काम कर जैसे-तैसे अपना परिवार चल रहे है। पवन की दो साल की बेटी कीर्ति रविवार की शाम कीर्ति घर के बाहर खेल रही थी। परिजनों का ध्यान हटने ही बच्ची अचानक लापता हो गई। काफी देर तक बच्ची परिजनों को दिखाई नही दी तो उन्हे चंता हुई। आस-पड़ोस में पूछा, लेकिन कुछ पता नही चला। पड़ोसियों के साथ बच्ची की पूरे गांव में तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नही मिली। देर रात पवन ने कोतवाली पहुचकर घटना की शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए केन्ट्रल रूम को सूचना दी गई तथा ग्रामीणों ने बच्ची को देर रात तलाशा, लेकिन कोई जानकारी नही मिली। बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार के लोग परेशान है। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1