हाथरस- थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कूपा खुर्द में मारपीट में महिला का ढाई माह का गर्भ हुआ खंडित, कूड़ा डालने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद

हाथरस। थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कूपा खुर्द में कूडा डालने के विवाद में दा पक्षों में जमकर भिडन्त हो गई और मारपीट में एक गर्भवती महिला की पेट में लात पड़ने से महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिससे परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया जहां उसे जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोवताली सादाबाद क्षेत्र के गांव कूपा खुर्द में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें बीच बिचाव करते समय दूसरी पक्षों के द्वारा महिला के लात मार दी जिससे महिला के पेट में तीन माह का गर्भ नष्ट हो जाने से महिला की हालात बिगड़ गयी और जिससे परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया। जहां महिला को महिला जिला अस्पताल में उपचार के बाद भर्ती किया गया है। पडोसियों ने पडोसी महिला 26 वर्षीय श्रीमती प्रीति पत्नी मुन्ना के साथ भी मारपीट करते हुए उसके पेट में लात-घूंसे आदि मार देने से उसका ढाई माह का गर्भ खंडित हो गया। उक्त घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1