हाथरस- शहर की समस्याओं को लेकर सपाईयों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के शुरू होने से पूर्व शहर भर व मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, खराब सडकें व विद्युत व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर आज सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया।
सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज जहां शुरू होने वाला है वहीं सावन का विशेष पर्व है ऐसे में शहर में बेहतर साफ-सफाई करायी जाये और चावड गेट रोड, नयागंज रोड, जलेसर रोड की खस्ता सडकों को सही कराया जाये।
उन्होंने कहा कि शहर भर में कूडे के ढेर लगे हैं और पालिका ईओ व प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निदान कराया जाये अन्यथा उन्हें शासन स्तर पर कार्यवाही हेतु मजबूर होना पडेगा।
इस दौरान शहर महासचिव डा. राधेश्याम रजक, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय, संजय शर्मा, बलवीर सिंह वर्मा, शिवकुमार समाजवादी आदि साथ थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1