हाथरस/सासनी। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने सासनी के गंाव सुख्खा में भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेष जी के भाई श्री अयोध्या प्रसाद जी के निधन पर उनके आवास पर पहंुचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद जी के साथ राजकुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राना, सांसद प्रतिनिध मुकेश पौरूष, मोनू राना, अतुल राना, इशरार पहलवान, नवीन शर्मा, नेहनू पंडित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।
हाथरस/सासनी- सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने गंाव सुख्खा में भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेष जी के भाई श्री अयोध्या प्रसाद जी के निधन पर जताया शोक
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।