24 घंटे में 8 सर्पदंश के मामले, दो गंभीर मरीज अलीगढ़ रेफर

हाथरस। बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते 24 घंटे में 8 लोग सांप के डसने से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। पाली रजापुर निवासी 65 वर्षीय गजेंद्रपाल सिंह को ईंटें उठाते समय सांप ने काट लिया, जबकि धनौटी निवासी रोहिताश को सर्पदंश के बाद बेहोशी की हालत में अलीगढ़ भेजा गया। सिथरौली गांव की 18 वर्षीय मोनिका को सोते समय सांप ने काट लिया, जिन्हें भी गंभीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर किया गया। इसके अलावा महेबा के बॉबी (17), हसायन की रवीना, और सहपऊ के रिंकू समेत अन्य मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सतर्कता बरतें और सांप के काटने पर तुरंत चिकित्सकीय मदद लें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1