न्यायालय कर्मियों को दी गई वित्तीय प्रबंधन व अवकाश नियमों की जानकारी

हाथरस। जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के आदेशानुसार, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव प्रशान्त कुमार के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय  में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए वित्तीय एवं सेवा संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित सत्र के दौरान वरिष्ठ लेखाकार संजय रायजादा एवं वरिष्ठ सहायक मुकेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा वित्तीय प्रबंधन, उपार्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, बाल्यकाल देखभाल अवकाश सहित नई पेंशन नीति व आयकर नियमावली पर विस्तार से जानकारी दी गई। कर्मचारियों को समय से आयकर रिटर्न दाखिल करने की सलाह दी गई, ताकि पेनल्टी से बचा जा सके। कार्यक्रम में न्यायालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे और प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1