हाथरस। थाना हाथरस जक्शंन क्षेत्र के गांव चन्दनपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौदते हुये भाग गया। और हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हे 108 एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हे मेडीकल के लिये रैफर कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस जक्शंन क्षेत्र के गांव चन्दनपुर के निकट तीन मजूदर काम करके लौट रही तभी अज्ञात टैªक्टर उन्होने पीछे से टक्क्र मारते हुये भाग निकला और हादसे में तीनों लोग घायल हो गये जिन्हे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हे अलीगढ मेडीकल के लिये रैफर कर दिया गया था। हादसे में घायल हुये लोग 50 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र मिठन लाल, 35 वर्षीय विनोद पुत्र राम प्रसाद, किशन पाल पुत्र रेवती लाल निवासीगण अमोखरी थाना हाथरस जक्शंन क्षेत्र के रहने वाले है जो कि बीती रात मजदूरी करके गांव लौट रहे थे कि तभी टैªक्टर उन्हे रौद दिया जिससे वह घायल हो गये। वही पुलिस टैªक्टर की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस जक्शंन क्षेत्र के गांव चन्दनपुर के निकट तीन मजूदर काम करके लौट रही तभी अज्ञात टैªक्टर उन्होने पीछे से टक्क्र मारते हुये भाग निकला और हादसे में तीनों लोग घायल हो गये जिन्हे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हे अलीगढ मेडीकल के लिये रैफर कर दिया गया था। हादसे में घायल हुये लोग 50 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र मिठन लाल, 35 वर्षीय विनोद पुत्र राम प्रसाद, किशन पाल पुत्र रेवती लाल निवासीगण अमोखरी थाना हाथरस जक्शंन क्षेत्र के रहने वाले है जो कि बीती रात मजदूरी करके गांव लौट रहे थे कि तभी टैªक्टर उन्हे रौद दिया जिससे वह घायल हो गये। वही पुलिस टैªक्टर की तलाश में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।