हाथरस- थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कपूरा में संग्दिध परिस्थिति में युवक ने खाया जहर, रैफर

हाथरस। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी एक युवक ने संग्दिध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे युवक की हालात बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडीकल के लिये रैफर कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कूपरा निवासी 35 वर्षीय योगेन्द्र शर्मा पुत्र सुखराम ने अज्ञात कारणों के चलते नशीला पदार्थ का सेवन कर लिया से युवक की हालात बिगड़ गयी और परिजनों उसे तत्काल अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों उसे मेडीकल के लिये रैफर कर दिया था।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1