हाथरस- मुरसान गेट तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास नगर पालिका प्लाट अवैध कब्जा मुक्त न होने पर हिन्दूवादियों ने सादाबाद गेट आगरा रोड़ पर सपा नेता का फुंका पुतला

हाथरस। हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अवैध कब्जा करने वाले का पक्ष करने वाले सपा नेता चै. भाजुददीन का पुतला सादाबाद गेट आगरा रोड़ पर दहन किया। मुरसान गेट तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास एक नगर पालिका का प्लाट है जिस पर छोटे खान कवाड़िया द्वारा अवैध रूप से टीन सैट डालकर अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत कई बार जनपद के आला अधिकारियों से की गई है और दो तीन बार कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का भी पुतला दहन किया गया परन्तु इन अधिकारियों के कान में आज तक जूं नही रेगा कब्जा न हटने से हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है एक समय तक ही कार्यकर्ता अपनी मर्यादा में कार्य कर रहे है। जिस दिन कार्यकर्ताओं ने अपनी मर्यादा तोड़ी उस दिन अयोध्या में जिस प्रकार बाबरी मस्जिद एंव उसका मलवा नही रहा ठीक उसी प्रकाट यह कब्जा भी नही रहेगा। पुतला दहन में अनुप वाष्र्णेय, दीपक यादव, मोहित कश्यप, मनोज शर्मा, देवाश रंजन, शुभम पचैरी, हीरा लाल, बौबाी यादव, विशाल, विश्नू, रोहित, श्याम, गिर्राज, छोटे, मोनू गोस्वमी, जितेन्द्र माहौर, नानक चन्द्र, सत्य प्रकाश, आकाश, जय प्रकाश आदि थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1