हाथरस/सिंकद्राराऊ। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। आज सिकन्दराराऊ में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 280 प्रार्थना पत्रों मंे से 55 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम, एसपी तथा सीडीओ ने इस मौके पर 55 दिव्यांगों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान कर राहत दी।मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, उप जिलाधिकारी एनपी पाण्डे एवं अन्य अधिकारियों के साथ सिकन्दराराऊ में आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवसों के 70 निस्तारित मामलों का सत्यापन करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा मोबाइल फोन पर शिकायतकर्ता से पूंछताछ करके शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बारे मंे तस्दीक की।
तहसील दिवस में गाॅव सिंधौरी की श्रीमती प्रकाशवती ने राजस्व अभिलेखों में उत्तराधिकार दर्ज कराने, टीकरी खुर्द की श्रीमती प्रेमवती ने लोहिया आवास की अन्तिम किस्त उपलब्ध कराने, गोपालपुर के अर्जुन सिंह ने राजवाह सिकतरा एवं माइनर वाॅड की सफाई कराने, नगला पट्टी देवरी के जगदीश प्रसाद ने दबंग लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने, नगला लाला के रामवीर सिंह ने ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त पोरा से केसीसी पर ऋण दिलाने, नासिरपुर के सुशील कुमार ने खतौनी में फसली खाता दर्ज कराने, नगला मया के महबूब खाॅ ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा हटवाने तथा कचैरा के विकलांग अजीम खाॅ ने स्कूटी की मांग के बारे में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर राहत दिलाने की गुहार लगाने पर डीएम ने सभी प्रार्थनापत्रांे को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।
तहसील दिवस में डीडीओ श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीके वालियान, तहसीलदार सन्दीप केला,डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, सीवीओ डा0 डीके शर्मा,डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीआईओएस जेके मलिक, डायट प्रधानाचार्य हरवंश सिंह, बीएसए श्रीमती रेखा सुमन, कृषि अधिकारी शिवकुमार, एआर कापरेटिव राजेन्द्र सिंह,सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, सिचाई, नलकूप, ग्रामीण अभियत्रण विभाग के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।