हाथरस/सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गाॅव जिरौली कलां में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी का मुकुट पहनाकर व 51 किलो फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह सिसोदिया ने की। तथा संचालन देवेश सिसोदिया ने किया। समारोह में कई हजारों की संख्या में उपस्थित बड़े जन समूह ने डा. राकेश सिंह राना को विधान सभा 2017 का चुनाव लड़ने का आग्रह किया।डा. राना ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति की वर्तमान सूरत बदलनी चाहिये। राजनीति गरीबों की सेवा करने का एक शसक्त माध्यम है राजनीति में व्यापार नहीं होना चाहिये। क्यों कि व्यापार स्वार्थ के लिये किया जाता है। जब कि राजनीति परोपकार के लिये। श्री राना ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है भला-बुरा, अपना-पराया सब जान चुकी है। यह जनता परंपरा बादी राजनीति का अब प्रतिकार कर रही है। श्री राना ने कहा कि जनता इसी प्रकार से अपना प्यार और आर्शीवाद मुझे देती रहे तो पूरे विधान सभा क्षेत्र का कायाकल्प कर दूंगा। अब विधान सभा क्षेत्र में झूंठ और फरेब की राजनीति नहीं चल सकती अब सिर्फ ईमानदार, कर्मठ, न्यायप्रिय और जनता का सेवक ही राजनीति कर सकेगा। छल फरेबियों को जनता अच्छी तरह से पहचान चुकी है और उन्हें राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रामवीर प्रधान, देवेन्द्र सिंह यादव, नीरज अहेरिया, अस्फाक अली बेग, हरेन्द्र सिंह प्रधान, सुदेश राजपूत, सन्तोष चैहान, वीर पाल सिंह, पप्पू, डा. सुनील, रिंकू यादव, अतुल चैहान, गजेन्द्र सिंह पुण्ढ़ीर, गुड्डू प्रधान, प्रमोद चैहान, आलोक कुमार, निरंजन शर्मा, कुंवरपाल सिंह, रिंकू अन्जाना, धीरेन्द्र सिंह चैहान आदि लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।