सिकन्दराराव। आर0एस0एस0 के एजेंडे पर चल रही है सपा सरकार प्रदेश में पच्चीस प्रतिशत मुसलमान होने के बाद भी उनकी स्थिति अत्यन्त खराब है सपा शासन में मुसलमानों का उत्पीडन हो रहा है। प्रदेश के थानो का चार्ज हो अथवा जिलाधिकारी या एस पी सभी पर यादवों को खोज खोज कर बिठाया जा रहा है। मुस्लिमों के घरों को आग लगार्इ जा रही है। जबकि मुस्लिमों के वोटों के कारण ही सपा की सरकार बनी है। उक्त बातें पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मु0 अयूब ने स्थानीय नगर पालिका में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहीं। सभा की अध्यक्षता हनीफ ने तथा संचालन राशिद अल्वी ने किया।
डा0 मु0 अयूब ने कहा कि मुस्लिम समाज एकजुट हो पीस पार्टी को वोट करे तो इस देश की तकदीर बदल सकती है पीस पार्टी उन सभी को इंसाफ दिलाने की लड़ार्इ लड़ रही है जिनका उत्पीड़न सदियो से होता आया है। अति पिछड़ों और अति दलितों को उनका हक दिलाने का हमारा संकल्प है और इसमें किसी प्रकार का मजहव आड़े नहीं आयेगा हम हिन्दुस्तान में र्इमानदार व सच्चे लोगों की सरकार बनाना चाहते हैं और वो तभी सम्भव है जब आप सब एकजुट हो अपनी पीस पार्टी को वोट करें। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार द्वारा मुसलमानों के साथ छल किया गया है उनसे किये गये वायदे पूरे नहीं किये गये जबकि मुसलमानों के वोटों के सहारे ही समाजवादी पार्टी सत्ता हासिल कर सकी। मुख्य रूप से मु0 यामीन, डा0नसीम, रर्इस अब्बासी, इरफान, इकबाल, गुलाम मौहम्मद, डा0 जहाँगीर अली, आदिल अन्सारी, अफजल फरीदी, गुरशरण त्रिवेदी, अनिल, धर्मेन्द्र जहीर सिद्दीकी, शकील फारूकी आदि ने राष्ट्र अध्यक्ष का जारेदार स्वागत किया।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।