हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला कठा से इसी थाना ़क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में आज दोपहर लग्न सगार्इ लेकर जा रहे लोगों की बस गांव ठूलर्इ के पास रेलवे क्रांसिंग पर अनियंत्रित होकर पलट गर्इ जिससे बस में सवार लोगों में जहां भारी कोहराम मच गया वहीं एक नार्इ की बस के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गर्इ और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। थाना क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव नगला कठा (बेर गांव) निवासी तेजवीर सिंह पुत्र चरनसिंह ने अपनी पुत्री की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर (ठूलर्इ) निवासी सुरेशचन्द्र पुत्र ध्रुवसिंह के पुत्र से तय की है और आज वह लग्न सगार्इ चढ़ाने के लिये एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 81/9261 द्वारा जा रहे थे। बस में करीब 60-65 लोग सवार थे।बस गांव ठूलर्इ से जैसे ही जहांगीरपुर रोड पर मुड़ी तभी रास्ते में रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 293 की चढ़ार्इ पर बस अचानक बन्द हो गर्इ। वहीं बस स्वयं ही पीछे को तेजी से लौटने लगी तो चालक के हाथ-पांव फूल गये और बस में सवार लोगों में भारी कोहराम चीख पुकार मच गर्इ तथा लोग बस में से कूदने लगे और इस दौरान बस तेजी से पीछे लौटने के साथ सड़क किनारे गढ्ढों में पलट गर्इ और बस के नीचे लड़की पक्ष के नार्इ करीब 32 वष्र्ाीय रमेशचन्द्र पुत्र नौरंगीलाल निवासी गांव बेर गांव दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गर्इ।घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस व ब्लाक प्रमुख डम्बर सिंह भी मौके पर पहुंच गये और घायलों को जहां नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में उपचार दिलवाया वहीं मृतक केशव को बस के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। इस घटना में करीब 1 दर्जन अन्य लोग भी चोटिल हो गये। घटना के बाद लग्न सगार्इ वाले लोगों को घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित गांव जहांगीरपर तक पैदल ही जाना पड़ा और मौके पर मृतक के परिजन आ गये थे। घटना के सम्बन्ध में सीओ सिटी आर. एस. चौहान ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम को भेज दी है और घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करायी जा रही है।
सगार्इ करने जा रहे लोगों की बस पलटी, 1 की मौत, 1 दर्जन चोटिल, कोहराम मचा
hathras live
0



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।