भट्टा मजदूर से दिनदहाड़े लूटे मजदूरी के 50 हजार


हाथरस। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाषों ने आज एक भट्टा मजदूर से 50 हजार रुपये लूट लिए। आरोप है कि पहले उससे दोस्ती कर शराब पिलार्इ और एकांत में ले जाकर जबरन रुपये छीन लिये। विरोध करने पर मारपीट कर रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगार्इ है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
अयूब खान पुत्र कल्लू खांन निवासी टुकसान थाना हाथरस गेट पत्नी और बच्चों के साथ गुजरात में रहता है। वहां रहकर वह एक भट्टे पर थपार्इ का कार्य करता है। आज वह पत्नी और अपने पांच बच्चों के साथ लौटा था। पीड़ित के मुताबिक ट्रेन से उतरने पर बच्चों ने कहा भूख लग रही है तो वह सिटी स्टेशन पर पत्नी और बच्चों को बिठा कर बाजार से कुछ खाने के लिए सामान लेने रहा था। आरोप है कि कुछ अज्ञात लोग मिले। उन्होंने पहले तो उससे प्यार से बात कर दोस्ती की और शराब भी पिला दी। बाद में जब जेब में हाथ डाला तो अयूब को शक हुआ। विरोध करने पर उसको एकांत में ले जाकर पीतल के मुक्का से मारपीट की और जेब में रखे मजदूरी के 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने जब हल्ला मचाया तो भीड़ एकत्र हुर्इ, लेकिन जब तक बदमाश अपना काम कर चुके थे।
पीड़ित ने जब एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगार्इ तो पुलिस भी सक्रिय हो गर्इ। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी। कोतवाली पुलिस ने घायल का उपचार बागला अस्पताल में कराया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1