हाथरस (रिषभ प्रताप)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व विभिन्न शाखाओ पर हर्षोल्लास के साथ समामाजिक समरसता के रूप में मनाया गया। संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व का यह उत्सव 13 जनवरी से प्रारम्भ होकर 18 जनवरी तक सभी शाखाओ एवं बस्तियों पर मनाया जाएगा। इसी श्रंखला में विश्वकर्मा शाखा द्वारा कैलाश मंदिर पर एवं श्री कृष्ण शाखा द्वारा विभव नगर नीलकंठ महादेव पर पर्व मनाया गया । वहीं मीतई में महादेव शाखा ने मकर संक्रांति पर्व मनाया। संघ के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर एक मुट्ठी चावल और एक मुट्ठी दाल मांग कर खिचड़ी बनाकर सर्व समाज के लोगो के साथ बैठकर खिचड़ी भोज किया।
इसी क्रम में महावीर शाखा ने मंडी समिति में मकर संक्रांति पर्व मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचार प्रमुख मनोज जी रायावाले उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भीकम्बर सिंह ने की। मनोज राया वालो ने उपस्थित लोगों से कहा कि दाल ,चावल एव अन्य खादय वस्तुएं से मिलकर बनी आरोग्य खिचड़ी हमें विभन्न जातियों एवं रंगों के भेद मिटाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी माँ भारती के पुत्र है और हमे जाति पात ,भेद भाव को मिटाना होगा। हम सभी हिन्दू है। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह मुकेश, नगर प्रचार प्रमुख आशीष, निशाक वार्ष्णेय, उमाशंकर वार्ष्णेय, विसन वार्ष्णेय, मनोज अग्निहोत्री, अमन बंसल, दीपक, धर्मेंद्र, राजू वार्ष्णेय, संदीप अग्रवाल, भानू वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, जगदीश मैनेजर, प्रबल प्रताप आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में महावीर शाखा ने मंडी समिति में मकर संक्रांति पर्व मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचार प्रमुख मनोज जी रायावाले उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भीकम्बर सिंह ने की। मनोज राया वालो ने उपस्थित लोगों से कहा कि दाल ,चावल एव अन्य खादय वस्तुएं से मिलकर बनी आरोग्य खिचड़ी हमें विभन्न जातियों एवं रंगों के भेद मिटाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी माँ भारती के पुत्र है और हमे जाति पात ,भेद भाव को मिटाना होगा। हम सभी हिन्दू है। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह मुकेश, नगर प्रचार प्रमुख आशीष, निशाक वार्ष्णेय, उमाशंकर वार्ष्णेय, विसन वार्ष्णेय, मनोज अग्निहोत्री, अमन बंसल, दीपक, धर्मेंद्र, राजू वार्ष्णेय, संदीप अग्रवाल, भानू वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, जगदीश मैनेजर, प्रबल प्रताप आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।