हाथरस। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार माह जनवरी एवं फरवरी 2019 के अन्तर्गत ग्रामों में शीत कालीन भ्रमण एवं रात्रि विश्राम किया जाना है। उन्होने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को तहसील सादाबाद ग्राम पटाखास, 23 जनवरी 2019 को तहसील सादाबाद ग्राम मढ़ापिथू, 30 जनवरी 2019 को तहसील सिकन्द्राराऊ ग्राम नीजरा गोकुलपुर, 06 फरवरी को तहसील हाथरस ग्राम विधीपुर, 13 फरवरी को तहसील सासनी ग्राम सींकुर, 19 फरवरी को तहसील सादाबाद ग्राम भुर्रका, 23 फरवरी को तहसील हाथरस ग्राम देवीनगर तथा 28 फरवरी को तहसील सिकन्द्राराऊ ग्राम सुजावलपुर भ्रमण करने के साथ जन सुनवाई करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा राजस्व/विकास आदि कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण के दौरान राजस्व, विकास विभाग आदि से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण सम्बन्धित ग्राम में अभिलेखों एवं प्रगति विवरण की बुकलेट सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।
उन्होने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण के दौरान राजस्व, विकास विभाग आदि से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण सम्बन्धित ग्राम में अभिलेखों एवं प्रगति विवरण की बुकलेट सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।