हाथरस- आगरा रोड स्थित दून स्कूल में टाटा मोटर्स ने ड्राइवर, कण्डक्टर एवं समस्त सपोर्टिंग स्टाफ को दिया प्रशिक्षण

हाथरस। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में टाटा मोटर्स के द्वारा हमारे बस की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ड्राइवर, कण्डक्टर एवं समस्त सपोर्टिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों से व्यवहार, शिष्टाचार, जिम्मेदारी, दुर्घटना से बचने का रवैया, शिकायत एवं समाधान जैसे अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यालय में फस्र्ट एड किट एवं अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग भी बताये गये। इसमें स्टाफ को बताया गया कि कैसे काम करने के तरीके में छोटा सा परिवर्तन लाने एवं सतर्कता से काम को बेहतर और सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा रहा क्योंकि विद्यालय से बच्चे घर पहुंचने तक इन्हीं स्टाफ के साथ रहते हैं अतः स्टाफ को अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास होना बहुत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी ड्राइवर, कण्डक्टर एवं समस्त सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने समस्त टाटा मोटर्स के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1