हाथरस- लाॅर्ड कृष्णा में शिक्षक-छात्र प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, बच्चों को किया तंबाकू न खाने को जागरुक

हाथरस। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षक-छात्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में बच्चों को जागरुक किया गया। शंकर कैंसर संस्थान मथुरा से आईं सुनीता शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जो व्यक्ति को किश्तों में मौत की ओर धकेलता है। उन्होंने बताया कि भारत में तंबाकू के सेवन से सिर और गर्दन, गले और फेफड़े से संबंधित कैंसर के मामले सबसे ज्यादा होते हंै जिसकी वजह से देश में प्रतिदिन लगभग 2200 मौतें होती हैं। किशोर उम्र के जो लड़के-लड़कियां जो           धूम्रपान करते हैं उनकी औसतन आयु 22 से 26 प्रतिशत तक घट जाती है या वह जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हंै। धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को दिल का दौरा पड़ने का खतरा 2-3 गुना अधिक रहता है। अचानक मृत्यु होने की संभावना भी बढ़ जाती है। अतः ईश्वर प्रदत्त जीवन को खुशहाल बनाने के लिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने कहा कि यह संभव है कि अन्य लोगों के लिए आपकी महत्ता अधिक न हो लेकिन आप अपने परिवार के लिए अतिशय महत्त्वपूर्ण हंै। अतः आपके लिए परिवार के हित को दृष्टिगत रखते हुए धूम्रपान का परित्याग करना ही श्रेयस्कर है। लवकेश सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।   इस अवसर मीडिया प्रभारी गोविंद उपाध्याय, स्वतंत्र भारद्वाज, डा. मीनू शर्मा, ममता सिंह, पूजा भाटिया, विमलेश शर्मा, शारदा शर्मा, श्रवण वर्मा, हर्षिता दीक्षित, पौरुष पचैरी, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1